Sunday, January 26, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:डीआरएम ने स्टेशन,ट्रांजिट हाउस,रेलवे अस्पताल का किया निरीक्षण

समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक के आगामी दौरे के मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्लेटफार्म पर जायजा लिया और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने महिला बैरक, माधुरी चौक के पास नवनिर्मित सुपरवाइजर ट्रांजिट हाउस व रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

वहीं पुराने ट्रांजिट हाउस के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।साथ ही डीआरएम ने यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और स्टेशनों पर बेवजह घूमने वालों पर नकेल कसने के लिए जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।

स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं को लेकर शौचालय, प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता की जानकारी भी ली।इस अवसर पर कई अधिकारी मौजूद थे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!