Thursday, March 6, 2025
Samastipur

“महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान समस्तीपुर के डॉक्टर की हार्टअटैक से मौत:प्रयागराज में थी..

समस्तीपुर के रेलवे अस्पताल मे पदस्थापित जीडीएमओ डॉक्टर अभिषेक रंजन की प्रयागराज के कुंभ मेला में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से रविवार सुबह उनकी मौत हो गई है। इस बाबत पूछे जाने पर रेल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि डॉक्टर अभिषेक रंजन 20 जुलाई 2024 को रेलवे अस्पताल में योगदान किया था। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को प्रयागराज कुंभ मेला में उनको प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था। उनकी ड्यूटी 26 जनवरी से 5 फरवरी तक थी।

बताया जाता है कि डॉक्टर अभिषेक रंजन समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर के रहने वाले डॉक्टर शिव शंकर प्रसाद साह के इकलौते बेटे थे। रेल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि डॉक्टर अभिषेक रंजन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर यहां जनरेट मेडिकल अफसर के पद पर तैनात थे, जिनकी ड्यूटी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लगाई गई थी।

20 जुलाई 2024 से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कर रहे थे काम

डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि आज सुबह सीएमएस के माध्यम से अस्पताल को खबर मिली कि ड्यूटी के दौरान अभिषेक रंजन की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डॉक्टर अभिषेक रंजन यहां 20 जुलाई 2024 से कांट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!