Wednesday, March 5, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में चिकनौटा व महिला वर्ग में बीआरबी की टीम जीती

समस्तीपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर नगर इकाई के द्वारा स्थानीय पटेल मैदान में नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया। इसमें पुरुष एवं महिला कबड्डी 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ सहित भारतीय परंपरा के विभिन्न खेल आयोजित किए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर खेलो भारत संयोजक अंशु कुमारी ने किया। नगर खेल कुंभ का उद्घाटन विधान पार्षद सदस्य डॉ तरुण कुमार चौधरी, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रांत सह मंत्री अनुपम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधान पार्षद सदस्य डॉ तरुण चौधरी ने कहा कि आज युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विश्व में अपना परचम लहराना है।

विद्यार्थी परिषद का यह खेल कुंभ भारत को खेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। अगर भारत को विश्व में श्रेष्ठ स्पोर्टिंग पावर बनाना है तो इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर करना होगा और इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेवारी विद्यार्थी परिषद से जुड़े युवा साथियों की है।खेल प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों के बीच अपने रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से जाना जाता है। यह नगर खेल कुंभ युवाओं के बीच छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा। वहीं विभाग प्रमुख डॉक्टर नीतिका सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे भारत में नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया है।

पुरुष कबड्डी में चिकनौटा की टीम विजेता तथा बीआरबी की टीम उपविजेता रही। वहीं महिला कबड्डी में बलिराम भगत महाविद्यालय की टीम विजेता एवं गर्ल्स हाई स्कूल की टीम उप विजेता रहे। इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा, नगर अध्यक्ष चंदन मिश्रा, जिला सहसंयोजक केशव माधव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालू कुमारी, प्रिया कुमारी, सुमन कुमारी, बेबी कुमारी, आयशा कुमारी, हैप्पी कुमारी, नगर मंत्री शुभम कुमार, सुधांशु कुमार, विनीत कुमार, अंजली कुमारी, प्रशांत झा, कोच अमन कुमार, शाहिद कुमार,प्रिंस कुमार,जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कूआर्य, अभिषेक कोहली, रोशन आनंद, आयुष कुमार, प्रिंस चौधरी, विकास सनी, रजनीश कुमार, अजय प्रताप, प्रणव कश्यप, प्रियांशु कुमार आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!