Tuesday, March 4, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:लापता 7 साल के बच्चे की मिली लाश:18 दिनों से था गायब,गला काट कर हत्या…

समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा गांव में मंगलवार शाम 18 दिनों से लापता 7 साल के एक बच्चे का सरसों के खेत में क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला। शव की पहचान हांसा पंचायत के महाराजगंज (नागरबस्ती) वार्ड संख्या 04 के रहने वाले मोहम्मद सफीक के 7 साल के नाती मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है।

सलमान पिछले 11 जनवरी 2025 से गायब था। घटना को लेकर परिवार के लोगों की ओर से थाना में आवेदन भेज दिया गया था। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका था। बच्चा की पहचान चप्पल वह कपड़े के आधार पर की गई है। कहा जा रहा है कि बच्चे की हत्या गला काटकर की गई है। ‌

खेत में मजदूरी कर रहे लोगों ने दुर्गंध पर मचाया था शोर

लोगों ने बताया कि हांसा गांव के पास आलू के खेत में मंगलवार शाम कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान लोगों ने पास के सरसों खेत से दुर्गंध का एहसास किया। मजदूरों की ओर से मामले की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों की ओर से दुर्गंध के आधार पर खेत में तलाशी ली गई तो बच्चे का शव मिला।खेत में सब मिलने की सूचना पर मोहम्मद सफीक भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव की पहचान की गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची 112 नंबर की टीम ने शव को जब्त कर देर शाम सदर अस्पताल लेकर पहुंची।

मृतक के मामा ने दर्ज कराया था मामला

इस मामले में मथुरापुर थाना क्षेत्र के महराजगंज वार्ड चार के रहने वाले मोहम्मद लाडले ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उनके भांजा मोहम्मद सलमान 11 जनवरी के साढ़े तीन बजे घर के बगल में 100 गज की दूरी पर स्थित बेर के पेड़ के पास से गायब हो गया था।

पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा?

सदर डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि बच्चा अपने नाना के यहां रहता था। वह मूल रूप से कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव का रहने वाला है। उसके पिता प्रदेश में रहते हैं। परिवार के लोगों ने बच्चा गायब होने के पीछे के किसी भी कारण या किसी दूसरे पर शक जाहिर नहीं किया है।पुलिस के मुताबिक, शव पूरी तरह से गल चुका था। फोरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया है। अभी परिवार के लोग कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस अभी अपने स्तर से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे की हत्या कैसे की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!