Friday, February 21, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर:शाहपुर पटोरी:सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने हलई थाना क्षेत्र के मालपुर चौक के निकट पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

 

मृतक युवक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे निवासी अनिल महतो के पुत्र सन्नी कुमार 19 के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम दो बाइक के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मृतक के परिजनों द्वारा समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सा कराया जा रहा था जहां रविवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का शव पहुंचते ही पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया. आक्रोशित लोगों ने शव को मालपुर पुल के नजदीक सड़क पर रखकर मुआवजा की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची हलई पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!