समस्तीपुर :NH28 पर दो बाइक की टक्कर में 1 बाइक सवार की हुई मौत,एक घायल,किया सड़क जाम
समस्तीपुर :मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर नवकाटोल के निकट एन एच 28 पर गुरुवार की शाम दो बाइक की भीषण टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया है। मृतक युवक की पहचान मोरवा डीह निवासी बालेश्वर साह के पुत्र बैजू साह (45) के रूप में की गई है। घायल की पहचान राजकुमार के रूप में की गई है। घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने एन एच 28 को लाश के साथ सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों के द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा आदि की मांग कर हे है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा लेकिन आक्रोशित लोगों ने मानने को तैयार नहीं है।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर पूरव की ओर से तीन लोग एवं एक बाइक पर दो लोग सवार होकर पश्चिम की दिशा से आ रहा था। उक्त जगह पर आने से दोनों बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और जोर दार टक्कर हो गया। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। एवं दो युवक बुरी तरह घायल हो गया है। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था।