Tuesday, March 4, 2025
Samastipur

“कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन पर बैठे:समस्तीपुर में होमगार्ड के जवानों ने थाली पीट कर..

समस्तीपुर में समान काम के लिए समान वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड के जवानों ने शहर में जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने थाली पीट कर समान काम के लिए समान वेतन की मांग की।

बाद में लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया। धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कैलाश कुमार झा ने किया। इस मौके पर धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कैलाश कुमार झा ने कहा कि पूर्व में सरकार से समझौता हुआ था। कोर्ट ने भी सरकार को मांग पूरी करने का आदेश जारी किया है। बावजूद नीतीश सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

होमगार्ड के जवान आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। लोग नौकरी करते हुए भी नौकरी नहीं कर रहे। वक्ताओं ने कहा कि बिहार पुलिस के जवानों के जैसे ही सभी लोग दिन-रात अपनी ड्यूटी करते हैं, लेकिन लोगों को वेतन नहीं मिलता उनका भी परिवार है बेटी की शादी करनी है घर बनाना है।इस मौके पर गृह रक्षकों ने संघ भवन से जुलूस निकाला जो हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां एवं थाली पीटते हुए शहर का भ्रमण किया। कलेक्ट्रेट पर पहुंचे जहां लोगों ने थाली पीट-पीट कर अपनी मांगे रखी। ‌

इस मौके पर आयोजित सभा को उपाध्यक्ष चंदन पांडे, रमाशंकर सिंह, जिला सचिव राम उदगार सिंह, उपसचिव अरुण कुमार शाह, संगठन सचिव प्रमोद कुमार सिंह, राम इकबाल ठाकुर पूर्व सचिव दिनेश कुमार , धर्मेंद्र कुमार , रवि कुमार झा, रामप्रीत राय आदि लोगों ने संबोधित किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!