Friday, January 10, 2025
PatnaSamastipurVaishali

“स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को 25 पैसे/यूनिट छूट देने का प्रस्ताव, इन प्रस्तावों पर 8 फरवरी से जनसुनवाई होगी

पटना.साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए एक स्लैब का प्रस्ताव दिया है। साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट छूट देने का प्रस्ताव है। इन प्रस्तावों पर 8 फरवरी से जनसुनवाई होगी। बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी के साथ सदस्य पुरषोतम सिंह यादव और अरुण कुमार सिन्हा लोगों का पक्ष सुनेंगे।

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के दो जिला मुख्यालयों (छपरा और दरभंगा) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के दो जिला मुख्यालयों (मुंगेर और जहानाबाद) में जनसुनवाई होगी। अंतिम जनसुनवाई आयकर गोलंबर के पास बिजली कंपनी मुख्यालय स्थित आयोग के कोर्ट रूम में होगी। आम लोग बिजली कंपनी के प्रस्ताव को ऑनलाइन डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं। साथ सभी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के कार्यालय से 500 रुपए का भुगतान कर ले सकते हैं।

डाक के भेजें सुझाव : बिजली कंपनियों के टैरिफ प्रस्ताव पर डाक के जरिए लिखित सुझाव देने की सुविधा है। निबंधित डाक से सचिव, बिहार विद्युत विनियामक आयोग, भूतल, विद्युत भवन-2, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, (बेली रोड), पटना-800021 पर 30 जनवरी तक भेज सकते हैं।

बिजली कंपनी का प्रस्ताव

10 किलोवाट से अधिक लोड लेने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को टीओडी का लाभ। इसमें रात 11 से सुबह 9 बजे तक सामान्य दर होगी। शाम 4 से रात 11 बजे तक सामान्य दर की 120 प्रतिशत दर लगेगी। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सामान्य दर से 20 प्रतिशत कम यानी 80% शुल्क लगेगा।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को स्वीकृत लोड से अधिक खपत करने में छह महीने तक जुर्माना नहीं लग रहा है। इस समय को बढ़ाकर 31 मार्च 2026 तक छूट देने का प्रस्ताव है।

कृषि और गैर-घरेलू श्रेणी उपभोक्ता पर लागू होने वाले पावर फैक्टर को समाप्त करने का प्रस्ताव है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 2000 रुपए का बैलेंस छह महीने मेंटेन रखने वाले उपभोक्ता को 7.25 प्रतिशत ब्याज देने का प्रस्ताव है।

जिला मुख्यालय में जनसुनवाई

साउथ बिहार

11 फरवरी को दोपहर 12 बजे से मुंगेर कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल

15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से जहानाबाद कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल

नॉर्थ बिहार

8 फरवरी को दोपहर 12 बजे से छपरा कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल

13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दरभंगा कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल

पटना में…

पावर ट्रांसमिशन कंपनी, लोड डिस्पैच सेंटर o पावर ग्रिड कंपनी के प्रस्ताव पर 19 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से मुख्यालय स्थित बिहार विद्युत विनियामक आयोग के कोर्ट रूम में जनसुनवाई होगी। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रस्ताव पर 20 फरवरी को सुबह 11:30 बजे से जनसुनवाई होगी।

1 अप्रैल से नया फैसला लागू| आयोग द्वारा सभी का पक्ष सुनने के बाद फैसला सुनाया जाएगा। यह फैसला 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!