Tuesday, January 7, 2025
Patna

“प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ मारकर किया गिरफ्तार: सुबह 4 बजे गांधी मैदान खाली कराया

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वो 2 जनवरी की शाम 5 बजे से आमरण अनशन पर थे।पटना पुलिस ने सोमवार सुबह 4 बजे गांधी मैदान से उन्हें जबरन हटाया है। इस दौरान पुलिस को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। हटाने के दौरान एक पुलिस वाले ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ भी मारा और जबरन वहां से उठाकर एंबुलेंस में बैठाया।

सुबह-सुबह प्रशांत किशोर को उठाने पहुंची पुलिस का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। पुलिस ने उनको घसीटकर हटाया और लाठीचार्ज भी किया। फिलहाल धरनास्थल से सभी को हटा दिया गया है।प्रशांत को गांधी मैदान से पुलिस चेकअप के लिए पटना AIIMS लेकर पहुंची। प्रशांत किशोर ने यहां किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है। इसके बाद पुलिस उन्हें पटना से बाहर नौबतपुर इलाके की तरफ लेकर बढ़ी है और किसी अज्ञात जगह लेकर जा रही है।

प्रशांत किशोर पर हुई कार्रवाई पर प्रशासन ने कहा, प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने अवैध तरीके से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन ने वहां से हटकर निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कई बार कहने के बाद भी स्थल खाली नहीं किया गया। इसके बाद उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।

पहले से PK को हटाने की तैयारी कर चुकी थी पुलिस

पुलिस ने पहले से प्रशांत किशोर को हटाने की तैयारी कर ली थी। शहरी इलाके में प्रशांत के विरोध और समर्थन को देखते हुए पुलिस ने उन्हें शहर से बाहर ले जाने की रणनीति बनाई थी। इसी के तहत सोमवार सुबह पटना पश्चिमी एसपी, दानापुर ASP और गांधी मैदान टाउन डीएसपी पहुंचे थे। 2 दिन पहले यानी 4 जनवरी को पटना डीएम ने भी कहा था कि एग्जाम के बाद प्रशांत किशोर पर एक्शन होगा।प्रशांत किशोर BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में गुरुवार शाम से आमरण अनशन पर हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर कोर्ट में BPSC छात्रों को भड़काने के आरोप में उन पर केस दर्ज किया गया है।

छात्रों पर 3 बार हो चुका है लाठीचार्ज

13 दिसंबर को 912 सेंटर्स पर BPSC 70वीं की पीटी हुई थी। पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र लेट मिलने समेत अन्य आरोप लगाएं। इसके बाद बवाल बढ़ गया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!