Monday, February 24, 2025
PatnaSamastipur

“चार बच्चों की मां को पुलिस ने प्रेमी के घर से किया बरामद, प्रेमिका के साथ भाग जाने से बच्चे थे परेशान 

बेगूसराय।राजापाकर थाने के पुलिस ने राजापाकर थाना क्षेत्र के देवरकोठी निवासी विनय कुमार की पत्नी जो चार बच्चों की मां है को बेतिया जिला से उसके प्रेमी के घर से बरामद किया है।मैके पर महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर राजापाकर थाना पर ले आई। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार राजापाकर थाना क्षेत्र के देवरकोठी

 

 

निवासी विनय कुमार के आवेदन पर 6 दिसंबर 2024 को राजापाकर थाना में चार बच्चों की मां के प्रेमिका के साथ भाग जाने से संबंधित मामले में कांड संख्या 470/24 दर्ज किया गया था जिसके आईओ अर्जुन मांझी है।केस के आईओ अर्जुन मांझी को सूचना मिली थी की महिला बेतिया जिला में अपने प्रेमी कन्हैया राम के साथ उसके घर पर रह रही है । जिसके बाद अर्जुन मांझी ने बेतिया जाकर महिला को उसके प्रेमी के घर से बरामद किया एवं उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार किया।

 

 

महिला एवं उसके प्रेमी को थाना पर लाने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद प्रेमी कन्हैया राम को जेल भेज दिया गया वही महिला को 164 के बयान हेतु न्यायालय में पेश किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!