Tuesday, March 4, 2025
PatnaSamastipur

“पटना:400 बेड का नया भवन बनने के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल होगा

पटना.अल्ट्रासाउंड,एमआरआई, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, मॉड्यूलर ओटी,स्पोर्ट्स इंज्युरी सेंटर की होगी व्यवस्था.राजवंशीनगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) हड्डी अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को निरीक्षण किया। जहां अस्पताल परिसर में 400 बेड का नया भवन (विस्तारित) बनाया जा रहा है।

इस दौरान बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के एमडी धर्मेंद्र कुमार व अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह एकल विशेषज्ञता वाले अस्पताल का निर्माण इस साल अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।पांडेय ने कहा कि हड्डी रोग से पीड़ित रोगियों को एक ही छत के नीचे चिकित्सा के अन्य सभी सहायक संसाधन मिलेंगे। नए केंद्र में अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, मॉड्यूलर ओटी, स्पोर्ट्स इंज्युरी सेंटर समेत अन्य जांच सुविधाएं उपलब्ध किए जा रहे हैं।

जिससे रोगी की त्वरित व उचित इलाज संभव हो पाएगी। हड्डी रोगियों के लिए बेड की कमी के मद्देनजर राजवंशी नगर में 400 बेड का अस्पताल राज्य का पहला और देश का दूसरा सबसे बड़ा हड्डी और स्पाइन का अस्पताल होगा। 650 बेड और 38 ओटी के साथ गंगा हॉस्पिटल कोयंबटूर देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल है। अस्पताल में हड्डी के मरीजों के लिए ग्राउंड प्लस छह मंजिला इमारत होंगे। जिसमें 30 बेड का अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर भी होगा। नई सुविधा में स्पोर्ट्स इंज्युरी यूनिट भी होगी। जिसमें हर समय सर्जरी करने के लिए छह नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के अलावा ट्रॉमा और इमरजेंसी सुविधाएं भी होंगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!