“पटना SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड:आराम फरमा रहा तो तीन डायल 112 की गाड़ी में ले रहे थे नींद
पटना.पटना SSP अवकाश कुमार ने पटना में तैनात चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन लोगों पर ऑन ड्यूटी सोने का आरोप था। एक का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। साथ ही ड्यूटी से गायब सैप चालक रवि कुमार के अनुबंध को समाप्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
दो मामलों में हुई कार्रवाई
दरअसल, पूरा मामला बुद्धा कॉलोनी थाने के डायल 112 के पुलिसकर्मियों और थाने में तैनात OD पदाधिकारी का है। एक पुलिसकर्मी का थाने में सोने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में OD पदाधिकारी विजय कुमार बेल्ट और पैंट का बटन खोलकर और थाने का गेट बंद कर सो रहे थे।
वहीं दूसरे मामले में डायल 112 की गाड़ी पर प्रतिनियुक्त अधिकारी निरंजन कुमार यादव, महिला सिपाही पूजा कुमारी और अनिता कुमारी ड्यूटी के दौरान सोते हुए पाए गए थे, जिन्हें निलंबित किया गया है। वहीं ड्यूटी से गायब सैप चालक रवि कुमार के अनुबंध को समाप्त करने कार्रवाई की जा रही है।