Sunday, February 23, 2025
Indian RailwaysPatna

बाढ़ में चलती ट्रेन में यात्री की पिटाई:3 लोगों ने जमकर पीटा, 2 राउंड फायरिंग कर फरार;भर्ती

पटना.बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में 3 लोगों ने एक यात्री की जमकर पिटाई कर दी। स्टेशन पर गाड़ी से उतरते ही 2 राउंड फायरिंग कर तीनों फरार हो गए। घायल प्रदुमन कुमार(21) बेढ़ना गांव के रहने वाले हैं। इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मारने करने वाले को नहीं पहचानता

पीड़ित ने बताया कि मोकामा से बरौनी-दानापुर पैसेंजर पकड़ा था। मोकामा से ही युवक मेरा पीछा कर रहा था। रास्ते में 2 और लोग उसके साथ हो गए। शहरी हॉल्ट के पास अचानक तीनों ने मारपीट शुरु कर दी। बाढ़ स्टेशन पहुंचने के बाद तीनों फायरिंग करते हुए फरार हो गए। किसी तरह से मेरी जान बची है। मारपीट करने वाले कौन थे, मुझे नहीं पता।

बयान के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं, रेल थानाध्यक्ष मनीष चंद्र पांडेय ने बताया कि हमलोग प्लेटफॉर्म पर ही थे। सूचना मिलने के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। फायरिंग होने की जानकारी नहीं है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!