“समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ी महिला गिरी, हाथ कटा: परिवार संग चढ़ी थी,भर्ती
समस्तीपुर जंक्शन पर शनिवार की शाम न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला गिर गई, जिससे उनका बायां हाथ कट गया। जबकि उसके सिर में भी गहरी चोट आई है।
जख्मी महिला रोसड़ा थाना क्षेत्र के थतिया तिवारी टोल की चंदन देवी बताई गई है। घटना के बाद काफी देर तक जख्मी प्लेटफार्म नंबर तीन पर तड़पती रही। बाद में जीआरपी रेलवे कर्मियों की सूचना पर रेलवे अस्पताल से पहुंची एम्बुलेंस टीम ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।महिला के देवर रवि तिवारी ने बताया कि वह अपनी भाभी चंचल देवी के साथ रोसड़ा से दिल्ली जा रहे थे। समस्तीपुर जंक्शन पर वह ट्रेन में बैठ रहे थे। उनके भतीजा और भतीजी ट्रेन में चढ़ गए थे। उनकी भाभी भी ट्रेन में चढ़ चुकी थी, लेकिन ट्रेन खुलने के दौरान वह असंतुलित हो गई और नीचे गिर गई।
प्लेटफार्म के नीचे चले जाने के कारण उसका बायां हाथ कट गया। शोर होने पर ट्रेन रोकी गई फिर महिला को रेलवे ट्रैक से ऊपर उठाया गया। मेडिकल टीम को सूचना दी गई। लोगों का कहना था कि काफी देर पहले सूचना दिए जाने के बावजूद रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। करीब एक घंटे बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची तो महिला को उपचार के लिए ले जाया गया।
मौके लोगों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला गिरी गई थी, जिस कारण उसका हाथ कट गया है। महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।