Tuesday, April 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ी,रेलवे अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सोमवार को एक गर्भवती महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

जिसके बाद समस्तीपुर जंक्शन पर रेलवे मेडिकल टीम ने उसे उतार के इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, उक्त महिला लहरिया सराय से मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसी दौरान हायाघाट के पास उसे अचानक दर्द उठा. इसके बाद हेल्पलाइन को सूचना दी गई. इसके बाद उसे समस्तीपुर जंक्शन पर उतारा गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!