Friday, February 21, 2025
DalsinghsaraiIndian RailwaysSamastipur

“आगामी 26 जनवरी को 41 साल की हो जायेगी करोड़ों यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने वाली वैशाली एक्सप्रेस

समस्तीपुर : आगामी 26 जनवरी को वैशाली एक्सप्रेस 41 साल की हो जायेगी. 26 जनवरी, 1984 से इस ट्रेन का परिचालन वैशाली एक्सप्रेस के रूप में किया जा रहा है. ऐसे में इस दौरान इस ट्रेन ने करोड़ों यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया है. अभी भी समस्तीपुर रेल मंडल की प्रीमियम ट्रेनों में यह गिनती होती है. नई दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन इस रूट में नंबर वन पोजीशन पर है. लेट-लतीफ कम होना और इसके रद्द होने की संभावना कम ने इसे यात्रियों के बीच महत्वपूर्ण ट्रेन बना रखा है.

 

पहले की जयंती-जनता बनी वैशाली एक्सप्रेस
वैशाली एक्सप्रेस बनने से पहले यह बतौर जयंती जनता एक्सप्रेस थी. जिसका परिचालन 31 अक्टूबर, 1973 को समस्तीपुर से नई दिल्ली तक हुआ. इसका उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने किया था.

 

 

शुरुआत में ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर बरौनी, मोकामा, पटना के रास्ते नई दिल्ली को जाती थी. 2 जनवरी, 1975 को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बड़ी रेललाइन में परिवर्तित होने के बाद यह मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, पटना होकर चलने लगी. 7 साल बाद वर्ष, 1982 से बरौनी से खुलकर मोकामा, पटना नहीं जाकर यह समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होकर चलने लगी. इसके बाद 1984 से इसका संचालन वाया गोरखपुर से हो गया. फिर 7 मार्च, 2019 से इसका विस्तार सहरसा तक कर दिया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!