Saturday, January 18, 2025
Samastipur

“अब थर्ड एसी कोच के साथ चलेगी कमला-गंगा इंटरसिटी, 600 रुपये किराया रखा गया

समस्तीपुर : जयनगर से पटना के बीच चलने वाली 15527 कमला-गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस थर्ड एसी कोच के साथ भी चलेगी. कोच के साथ एसी बोगी का संयोजन कर दिया गया है. साथ ही एसी डब्बा के साथ परिचालित भी होने लगी है. इसके लिए बुकिंग की प्रक्रिया भी रेलवे ने शुरू कर दी है. थर्ड एसी कोच में 600 रुपये किराया रखा गया है. बताते चलें कि अभी तक कामना- गंगा इंटरसिटी जनरल कोच के साथ ही चलती थी.

समस्तीपुर से पटना की ओर दलसिंहसराय मोकामा के रास्ते जाने वाली यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण थी. सुबह-सवेरे परिचालन होने के साथ-साथ ससमय ट्रेन का परिचालन के कारण यात्रियों के बीच यह ट्रेन काफी लोकप्रिय है. ऐसे में थर्ड एसी कोच का संयोजन होने से इसकी गुणवत्ता और भी बढी है. बताते चलें कि इस ट्रेन के साथ ही पटना-भभुआ इंटरसिटी भी एसी कोच के साथ संयोजित होकर परिचालित होती है.

दरभंगा कोलकाता, कोलकाता सीतामढ़ी का परिचालन रद्द
समस्तीपुर : सियालदह मंडल अंतर्गत बालीघाट-बालीहाल्ट रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के मद्देनजर ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. सीपीआरओ सरस्वती चंद ने बताया कि परिचालन रद्द की गई ट्रेनें में 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 22 जनवरी को रद्द रहेगा.15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन 23 जनवरी को रद्द रहेगा.

मार्ग परिवर्तन
25 जनवरी को कोलकाता से खुलने वाली 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस है.दमदम के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में 26 जनवरी को दरभंगा से खुलने वाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस चलेगी.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!