“मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट:देश भर में चलाया जा रहा ‘एक थाली, एक थैला, एक लोटा’अभियान
मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट:हाजीपुर.नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट तथा हरित महाकुंभ का डीएम यशपाल मीणा ने गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष में पोस्टर लांच किया। पोस्टर लांच के दौरान राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा अकादमिक नेटवर्क की प्रोजेक्ट ऑफिसर हनी कुमारी मौजूद रहीं। वैशाली प्रशासन द्वारा महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कदम बढ़ाए जा रहे हैं। डीएम द्वारा नगर परिषद को इसका कार्यभार सौंपा गया। गंगा के सांस्कृतिक, धार्मिक तथा पर्यावरणीय महत्व के लिए सांस्कृतिक फाउंडेशन, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा अकादमिक नेटवर्क की यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है।
विकल्प के रूप में प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग करने को अपील| गंगा तथा सहायक नदियों सहित पूरे कुंभ को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त रखने के लिए देश भर में ‘एक थाली, एक थैला, एक लोटा’अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत वैशाली प्रशासन ने कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालु को प्लास्टिक के उपयोग से बचने तथा इसके विकल्प के रूप में प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग करने को कहा है।