द उम्मीद संस्था के संस्थापक अमरजीत को राष्ट्रीय युवा प्रेरणा पुरस्कार 2025 से किया गया सम्मानित
समस्तीपुर।राजधानी दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय युवा वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों और प्रांतों के 40 युवा को सम्मानित किया गया, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की राह पर चलकर देश सेवा और राष्ट्र प्रेम की भावना से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के अवसर पर सबसे कम आयु में उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों एवं बेहतर नेतृत्व क्षमता के
लिए बिहार के समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के पूर्ववर्ती कैडेट्स के संचालित सामाजिक संस्था द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम जाजू जी ( पर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा) ने राष्ट्रीय युवा प्रेरणा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया!
जिसका चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया था!
समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह द उम्मीद एडवाइजरी बोर्ड मेंबर प्रो० महेश कुमार चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा से वंचित अनाथ एवं असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा , पाठ्य सामग्री, वस्त्र आदि देकर कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करना भी पराक्रम है।
द उम्मीद के सभी सदस्यों द्वारा इस कार्य को सफलतापूर्वक किया जा रहा है । यह प्रासंगिक एवं सराहनीय कार्य है । जिसका परिणाम है राष्ट्रीय युवा प्रेरणा सम्मान मिलना । अमरजीत कुमार एवं द उम्मीद के सभी सदस्यों से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए ।