Friday, February 21, 2025
sportsDalsinghsaraiSamastipur

स्व.राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंत्री ने किया उद्घाटन,त्रिमूर्ति डेयरी ने आशिफ इलेवन को 114 रनों से हराया

दलसिंहसराय बाजार समिति के प्रांगण में आयोजित स्व.राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन केन्द्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर,रालोमो नेता प्रशांत पंकज,जिला पार्षद सुनीता शर्मा,लक्ष्मी नारायण महतो,शकुंतला वर्मा,बनारसी ठाकुर आदि अतिथियों ने रिबन काटकर किया साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.इस दौरान मंत्री रामनाथ ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व. राम लखन बाबू एक सच्चे खेलप्रेमी होने के साथ साथ अच्छे खिलाड़ी भी थे.

वो हमारे पुराने मित्र भी थे.उनकी स्मृति में कराया जा रहा यह टूर्नामेंट बहुत ही प्रशंसनीय है,टूर्नामेंट क्षेत्र के युवाओं को उत्साह प्रदान करेगा.होनहार बालक ऐसे खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे.उद्घाटन मैच आशिफ इलेवन चकबहाउद्दीन एवं त्रिमूर्ति डेयरी सकरा के बीच खेला गया.जिसमें टॉस जीतकर आशिफ इलेवन ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिमूर्ति डेयरी की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाये.जवाब में आशिफ इलेवन की टीम 18.2 ओवर में अपने सभी विकेट को खोकर 145 रन ही बना सके.इस प्रकार यह मैच त्रिमूर्ति ने 114 रनों से जीतकर अगले चरण में प्रवेश पा लिया.इस मैच के बेस्ट प्लेयर राजकुमार घोषित किये गए, जिन्होंने 37 गेंदों पर 119 रनों के योगदान दिया.टूर्नामेंट के प्रायोजक राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता प्रशांत पंकज ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार के विभिन्न जिलों की सोलह टीम हिस्सा ले रही है.

फाइनल मैच जीतने वाली विजेता टीम को हीरो मोटर साइकिल एवं उपविजेता को इकतालीस हजार रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर दिया जायेगा.मैच में अंपायर के रूप में मो.नफीस एवं पंकज कुमार थे.स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ ने किया.जबकि गुरुदेव कुमार पटेल,शशि सिंह एवं मो.राजन की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.मौके पर नवनीत कुमार,मो.चाँद,विनय कुमार, नीतीश कुमार, सुभाष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!