Sunday, February 23, 2025
Samastipur

“पटना की तर्ज पर बूढी गंडक पर बनेगा मरीन ड्राइव: समस्तीपुर में 3 किमी रहेगी पुल की लंबाई,2027 तक होगा निर्माण

समस्तीपुर.प्रगति यात्रा पर समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ दो घंटे तक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। समीक्षा बैठक से बाहर निकली स्थानीय सांसद शांभवी ने बताया कि बैठक में इस बात का निर्णय हुआ है कि समस्तीपुर की बूढी गंडक नदी पर धर्मपुर से लेकर जितवारपुर तक करीब 3 किलोमीटर में पटना की तर्ज पर मरीन ड्राइव पटना का निर्माण कराया जाएगा।

इस निर्माण से समस्तीपुर का एक अलग लुक बनेगा, जहां लोग फुर्सत में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। साथ ही बूढी गंडक नदी के ही लचका घाट पर एक और पुल का निर्माण होगा जिससे जाम की समस्या दूर होगी।

इस पुल के निर्माण पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर स्थल का निरीक्षण किया है। अभी एक ही पुल होने के कारण हमेशा पुल पर जाम की समस्या बनी रहती है। दूसरा पुल बन जाने से ट्रैफिक लोड घटेगा। जाम की समस्या दूर होगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर के भोला टॉकीज के 53 नंबर रेलवे गुमटी के साथ ही समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को लेकर आधारशिला रखी है। इन दोनों पुलों की मांग लंबे समय से चल रही थी।

कई नेताओं ने पुलिया निर्माण को लेकर वायदा तो किया था, लेकिन कार्य रूप नहीं दे पाए थे। मुख्यमंत्री के प्रयास से इन दोनों योजनाओं की अब आधार शिला रखी जा चुकी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इन दोनों पुलों का निर्माण साल 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा।

सांसद ने बताया कि इन सभी पर कार्य शुरू होगा तो अगले तीन-चार सालों के बाद शहर विकसित समस्तीपुर की तरह दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने इलाके की योजनाओं की चर्चा की है, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और उन योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!