Saturday, February 22, 2025
sportsPatna

खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप:बिहार के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन,दो स्वर्ण पदक जीते

पटना. बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रौशन किया है. ओडिसा के ब्रह्मपुर में आयोजित अश्मिता खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में खुशबू कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर और सीनियर महिला स्नैच 75 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क 71 किलोग्राम भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते.

इस प्रतियोगिता में शालिनी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग में रजत पदक और सीनियर वर्ग में 76 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते. शालिनी ने स्नैच में 78 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 98 किग्रा वजन उठाया, जिसका कुल वजन 173 किग्रा था.

उनका यह प्रदर्शन राज्य के लिए गर्व का क्षण है. इसी तरह, उत्तर प्रदेश के बरेली में सीनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे उस्मान सुल्तान अंसारी ने क्वार्टर फाइनल में 5-0 से जीत दर्ज कर बिहार के लिए एक पदक पक्का किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!