केवटा हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार,विधायक ने सभी आरोपी को गिरफ्तार करने का किया माँग
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड संख्या छह में जितेन्द्र महतो की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया.जिसे लेकर पुलिस ने मृतक जितेन्द्र महतो की पत्नी के फर्दबयान के आधार पर दलसिंहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज किया.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक कि पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
जिसमें पहले से चले आरहे भूमि विवाद हत्या का कारण बताया गया है.इसे लेकर कुल आठ व्यक्तियों को अरोपित किया गया है.पुलिस द्वारा टीम बनाकर छापेमारी कि गई. जिसमें दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कुल चार नामित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.केवटा के भाग नारायण राय के पुत्र विकास कुमार,महेश महतो के पुत्र पंकज कुमार महतो,सीताराम राय के पुत्र विपिन कुमार राय एंव योगेश्वर राय उर्फ भोला राय के पुत्र प्रभात कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा तथा शेष बचे अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.वही हत्याकांड को लेकर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता राजद कार्यकर्त्ताओ के साथ मृतक के आवास पर पहुँचे जहाँ उन्होंने पुलिस अधिकारी से बात कर सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने एंव मृतक के परिजनों को मुआवजा देने कि बात कही।