Sunday, February 23, 2025
Patna

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर बम मिलने की अफवाह पर हड़कंप

पटना : पटना जंक्शन पर प्लेटफाॅर्म नंबर-8 पर गुरुवार की रात बम मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. ट्रेन के लोको पायलट की सूचना पर रेल व स्थानीय पुलिस पटना जंक्शन पहुंची. आनन-फानन में प्लेटफॉर्म को खाली कराया गया. लेकिन, जांच में यह अफवाह निकली. मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफाॅर्म नंबर-8 पर पटना से आरा की ओर जाने वाली 63231 मेमू लगी हुई थी. यात्री बैठ चुके थे. इसी बीच लोको पायलट एसके चाैधरी और सहायक लाेकाे पायलट मनाेज कुमार ने देखा कि एक गोल संदिग्ध वस्तु इंजन के सामने पटरी की बगल में रखी हुई है

 

.उन्हाेंने इसकी सूचना स्टेशन मैनेजर के माध्यम से आरपीएफ और जीआरपी काे दी. आनन-फानन में इस ट्रेन काे पैसेंजर के साथ हटा दिया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. प्लेटफाॅर्म काे खाली कर दिया दिया. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पाेस्ट प्रभारी सुशील कुमार सिंह व जीआरपी की टीम माैके पर पहुुुंची. रात 8:40 बजे पटना पुलिस का बम निराेधी दस्ता पहुंचा और जांच शुरू की, ताे काेई सिग्नल नहीं आया.

इसके बाद रात 8.46 बजे उसे उठा कर देखा गया, तो पता चला कि बॉल में सुतली लपेटा हुआ है. 40 मिनट तक इस रूट पर ट्रेनें रुकी रहीं. उसके बाद यह ट्रेन रात 8:52 बजे रवाना हुई. रेल पुलिस सीसीटीवी से इस बाॅल काे ट्रैक पर फेंकने वाले की पहचान करने में जुटी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!