दलसिंहसराय:बसढ़िया हाट का उद्घाटन समारोह के रूप में किया गया
दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के बसढ़िया पंचायत वार्ड संख्या 06 अंतर्गत छाबकाहि पोखर के प्रांगण में नव बर्ष के प्रथम दिन बसढ़िया हाट का उद्घाटन समारोह के रूप में किया गया. जिसका उद्घाटन माता जी बसढ़िया धाम, प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार, जिला पार्षद सदस्य सुनीता शर्मा, मुखिया हेमंत कुमार सहनी,
समाजिक कार्यकर्त्ता अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान हेमंत कुमार सहनी ने बताया की यहाँ पर हाट नहीं रहने से पंचायत के लोगो को लम्बी दुरी तय कर बाजार जाना पड़ता था.हाट खुलने से लोगों को सुविधा होंगी.यह हाट बुधवार और शनिवार को लगाया जायेगा.संचालन
प्रमोद कुमार राय ने किया.शिक्षा प्रेमी शिव नारायण सिंह, शंभू नाथ राय,राम इकबाल राय,मुकेश कुमार राय,अमरकांत कुशवाहा,नंदकिशोर महतो,अशोक सिंह, शिवांशु झा ने ग्रामीण हाट की सफलता पर जोर दिया.