Friday, January 10, 2025
Samastipur

“हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन:हसनपुर के लोगों को रेल पार्सल के लिए जाना पड़ता है समस्तीपुर और खगड़िया

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन को साल 2023 के मार्च में ही जंक्शन में रूपांतरित कर दिया गया। लेकिन जंक्शन बनने के 21 महीने बाद भी इस रेलवे जंक्शन पर अभी तक पार्सल की व्यवस्था नहीं हुई है। जंक्शन परिसर में पार्सल की सुविधा नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को इसके लिए समस्तीपुर या फिर खगड़िया जाना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि यदि हसनपुर रेलवे जंक्शन पर पार्सल की सुविधा बहाल की जाती है, तो हसनपुर के अलावा बिथान, गढ़पुरा व रोसड़ा के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

यहां के लोग पार्सल के लिए समस्तीपुर व खगड़िया नहीं जाकर हसनपुर रेलवे जंक्शन से भी पार्सल करवा सकेंगे। पार्सल के माध्यम से क्षेत्र के लोग सामानों को दूर-दराज के जगहों पर भेज सकेंगे। ऐसे फिलहाल पार्सल करने के लिए लोगों को हसनपुर से 40 किलोमीटर दूर ट्रेन से समस्तीपुर या खगड़िया जाना पड़ता है। बताया जाता है कि हसनपुर रेलवे जंक्शन पर पहले पार्सल की व्यवस्था थी। लोगों को इसका लाभ मिल पा रहा था। लेकिन बाद में चलकर इस रेलवे स्टेशन से पार्सल की सुविधा को ठप कर दिया गया। पिछले करीब 11 सालों से यहां से पार्सल की व्यवस्था ठप है।

रेल कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिस रेलवे स्टेशन से होकर पार्सल ट्रेन गुजरती है, उसी रेलवे स्टेशन पर पार्सल की सुविधा दी गई है। हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन से होकर पार्सल गाड़ी नहीं गुजरती है। इसलिए इस रेलवे स्टेशन पर पार्सल की सुविधा ठप है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि करीब 2 साल पहले हसनपुर रेलवे स्टेशन से जंक्शन बनने के बाद हसनपुर रेलवे जंक्शन पर यात्री सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। इसके तहत प्लेटफार्म का ऊंची करण व विस्तारीकरण, फूट ओवर ब्रिज निर्माण, यात्री शेड, पेयजल की सुविधा का काम किया गया। लेकिन पार्सल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोई पहल नहीं किया गया है। इससे लोगों में निराशा है।

जंक्शन बनने के बाद से ही लोग डाक पार्सल की कर रहे मांग क्षेत्र के लोगों में मल्हीपुर निवासी वरीय राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, मल्हीपुर निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख सह भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव, देवड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकु, बड़गांव निवासी राजद नेता संजय सितांशु ने बताया कि यदि हसनपुर रेलवे जंक्शन पर नियमित रूप से पार्सल की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, तो इससे आमलोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। पार्सल करने के लिए लोगों को समस्तीपुर या फिर खगड़िया नहीं जाना होगा। रेल विभाग के वरीय पदाधिकारी को चाहिए कि इस समस्या को संज्ञान में लेकर हसनपुर रेलवे जंक्शन पर पार्सल शुरू किया जाए।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!