“धंधेबाज का जुगाड़,पुलिस ने बाइक की टंकी से जब्त की शराब
हाजीपुर.बिहार में शराबबंदी का हाल क्या है, सब को पता है। पुलिस से बचने-बचाने के लिए देशी-विदेशी शराब के सप्लायर, डिलेवरी बॉय ऐसे-ऐसे जुगाड़ किए होते हैं कि पकड़ में आने के बाद खुद पुलिस वालों के दिमाग घूम जाते हैं। हाजीपुर में तीन ऐसे ही शातिर धंधेबाज देशी दारू के साथ पकड़े गए हैं जिनके जुगाड़ टेक्नोलॉजी देखकर पुलिस वाले भी हतप्रभ रह गए।
सूचना पर पुलिस ने तीन सप्लायर को पकड़ा, एक फरार गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक को रोका गया। सूचना प्राप्त हुई थी की गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र स्थित दीवान टोक से नवादा कला रोड में बाइक से देसी दारू ले जाया जा रहा है। एक बाइक पैशन प्रो तो दूसरी गाड़ी ग्लैमर है। दोनों बाइक पर दो-दो लोग सवार थे। दोनों बाइक सवार के बीच में जूट के बोरे में प्लास्टिक के पॉलिथीन में पांच-पांच लीटर का पैक करके देसी दारू ले जाया जा रहा था।
दीवान टोक अंदर ग्रामीण सड़क से सुबह ले जाया जा रहा था। हालांकि एक सप्लायर भागने में कामयाब रहा जिसकी पहचान हो गई है। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो ग्लैमर गाड़ी के टंकी से देसी शराब निकला। कोल्ड ड्रिंक के प्लास्टिक के बोतल में पाइप लगाकर डायरेक्ट कार्बोरेटर में पैट्रोल सप्लाई करने का जुगाड़ लगा पाया गया। पकड़े गए धंधेबाज का नाम रामजी राय पिता लाल बहादुर राय विकास कुमार पिता नागेंद्र राय एवं मंजय पिता उपेंद्र दास तीनों गंगा ब्रिज थाना के दीवान टोक के मुखा चौक के रहने वाले हैं। सारी जानकारी गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने दी।