Thursday, March 6, 2025
Patna

“सारण में बनेगा गंगा-गंडक रिवर फ्रंट और कॉरिडोर,DM ने हरिहरनाथ मंदिर और घाट का किया निरीक्षण

हाजीपुर.सारण के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर के विकास को लेकर बड़ी पहल की गई है। जिलाधिकारी अमन समीर ने मंदिर परिसर का दौरा किया और विकास योजना का जायजा लिया। उनके साथ अपर समाहर्त्ता, सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद थे।

इस दौरान हरिहरनाथ कॉरिडोर के निर्माण की योजना पर चर्चा की गई। साथ ही काली घाट से दीघा पुल तक रिवर फ्रंट के विकास की संभावनाओं का आकलन किया गया। अधिकारियों ने नाव से गंगा और गंडक नदी के किनारों का भी निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द एक व्यवस्थित कार्य योजना तैयार की जाए। इस योजना में कॉरिडोर निर्माण और रिवर फ्रंट विकास के सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य हरिहरनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना है। गंगा और गंडक नदी के तट के विकास से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत भी संरक्षित होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!