Tuesday, January 7, 2025
PatnaSamastipur

“बिहार में कोहरे का अलर्ट,पटना में 2 की मौत:पटना एयरपोर्ट पर 100 मीटर विजिबिलिटी,15 ट्रेनें भी लेट

पटना.देश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में भी दिख रहा है। पिछले 4 दिनों से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। ठंड की वजह से पटना में 2 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक की पहचान नौबतपुर के पुरुषोत्तमपुर मोहल्ले में बतरनी देवी (63) के रूप में हुई है। जबकि एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 घंटों में अरवल, औरंगाबाद, बेगुसराय, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर (भभुआ), नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, शेखपुरा में कई जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना है।

कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर 100 मीटर से कम विजिबिलिटी हाेने की वजह से विमानों के ऑपरेशन पर असर पड़ा रहा है। शनिवार काे दिल्ली की तीन, मुंबई और बेंगलुरु की एक-एक जोड़ी फ्लाइट्स को कैंसिल हो गई। वहीं, राजधानी समेत 14 ट्रेनें लेट चल रही हैं।

कोहरे की वजह से 14 ट्रेनें लेट और 5 फ्लाइट्स कैंसिल

मौसम विभाग ने 7 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज और 31 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में बांका सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि

वहीं, नौबतपुर के पुरुषोत्तमपुर मोहल्ले में बतरनी देवी (63) की मौत ठंड लगने से हो गई। शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

एक दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

शेखपुरा में शनिवार को बरबीघा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कुटौत में ठंड लगने से एक दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई थी। वहीं, एक शिक्षिका भी बेहोश हो गई। घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई। बेहोश हुई छात्राओं और शिक्षिका को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें 8 छात्राओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। 4 छात्राओं का इलाज अब भी चल रहा है।

12 छात्राएं सड़क पर गिरकर बेहोश हुईं

वहीं सारण के मांझी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कलान में दौड़ रहीं एक दर्जन छात्राएं सड़क पर गिरकर बेहोश हो गईं। प्रतियोगिता के वक्त शीतलहर चल रही थी। 8वीं की छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान अररिया और जमुई का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा रहा। अररिया का 27.2 और जमुई का 20.0 रहा। मौसम विभाग की ओर से 15 जिलों के आंकड़े जारी किए गए हैं।वहीं, बांका और छपरा का न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा। मौसम विभाग ने 10 जिलों के आंकड़े जारी किए हैं।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!