“बिहार में पैसेंजर बैठाने के लिए 2 ई-रिक्शा चालकों के बीच मारपीट:लाठी से किया हमला
“बिहार :भागलपुर में शुक्रवार को पैसेंजर बैठने को लेकर दो ई-रिक्शा चालक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच करीब 25 मिनट तक मारपीट हुई। एक चालक को गंभीर चोट आई है। मामला औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक की है।
जानकारी के अनुसार, सवारी को बैठने को लेकर दो ई-रिक्शा चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक ट्रैफिक पुलिस वाला भी नजर आया लेकिन, उन्होंने मारपीट को रोकने की कोशिश तक नहीं की। अन्य ई- रिक्शा चालक ने बताया कि सवारी को बैठाने को लेकर 2 ई-रिक्शा चालक में पहले बहस हुई।
अन्य चालकों ने बीच-बचाव किया
देखते ही देखते एक ई-रिक्शा चालक लाठी लेकर दूसरे रिक्शा चालक को मरने लगा। वही, कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन फिर से दोनों आपस में मारपीट करते रहे। कुछ देर मारपीट के बाद वहां पर मौजूद ई-रिक्शा चालकों ने दोनों को हटाया। इसके बाद मामला शांत हुआ।सवाल खड़े हो रहे हैं कि सबसे व्यस्ततम जीरोमाइल चौक पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है और उसके बाद इस तरह से मारपीट हुई। पुलिस का कोई जवान बीच-बचाव भी नहीं करता और ना ही कोई कार्रवाई करता है। घूमता जरूर नजर आ जाता है। जिससे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।