“ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण दानापुर व रक्सौल से 31 मार्च तक चलेंगी आठ स्पेशल ट्रेनें
पटना.सिकंदराबाद से दानापुर एवं रक्सौल आने-जाने वाले रेगुलर ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण पूर्व मध्य रेल की तरफ से 31 मार्च तक 8 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। यात्रियों का भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। दानापुर और रक्सौल स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को सीधे लाभ मिलेगा, यह ट्रेन साप्ताहिक है। कोई गुरूवार तो कोई शुक्रवार को खुलेगी।
इसी तरह 8 स्पेशल ट्रेन अलग-अलग दिन खुलेगी। मार्च तक करीब 1 लाख 44 हजार से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगा। दानापुर मंडल के चंपापुर हाल्ट एवं सालिमपुर बिहार स्टेशनों पर 9 ट्रेनों का ठहराव 31 मार्च तक किया जाएगा। एक मिनट के लिए दोनों स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
31 मार्च तक चंपापुर में रुकने वाली ट्रेनें
झाझा-पटना मेमू सुबह 9.33 बजे चंपापुर हाल्ट पहुंचेगी तथा सुबह 9.34 बजे खुलेगी । पटना-झाझा मेमू दोपहर 3.55 बजे चंपापुर हाल्ट पहुंचेगी तथा दोपहर 3.56 बजे खुलेगी। जसीडीह-पटना एक्सप्रेस रात10.13 बजे चंपापुर हाल्ट पहुंचेगी तथा रात 10.14 बजे खुलेगी।
सालिमपुर बिहार पर रुकने वाली ट्रेनें
देवघर-पटना मेमू 11.54 बजे सालिमपुर बिहार पहुंचेगी तथा रात 11.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । पटना-झाझा मेमू 15.49 बजे सालिमपुर बिहार पहुंचेगी तथा दोपहर 3.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । पटना-मोकामा-पटना मेमू का करौटा स्टेशन पर अस्थायी ठहराव को 31 मार्च तक विस्तारित किया गया है ।
सिकंदराबाद से दानापुर एवं रक्सौल के लिए साप्ताहिक ट्रेन
ट्रेन नंबर (नाम) कब तक खुलेगी
07021 सिकंदराबाद-दानापुर 2 जनवरी से 27 मार्च गुरूवार
07022 दानापुर-सिकंदराबाद 3 जनवरी से 28 मार्च शुक्रवार
07419 सिकंदराबाद-दानापुर 4 जनवरी से 29 मार्च शनिवार
07420 दानापुर-सिकंदराबाद 6 जनवरी से 31 मार्च सोमवार
07647 सिकंदराबाद-दानापुर 4 जनवरी से 29 मार्च शनिवार
07648 दानापुर-सिकंदराबाद 6 जनवरी से 31 मार्च सोमवार
07007 सिकंदराबाद-रक्सौल 1 जनवरी से 26 मार्च बुधवार
07008 रक्सौल-सिकंदराबाद 3 जनवरी से 28 मार्च शुक्रवार