सिविल सर्जन के आश्वासन के बाद दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ कर्मी ने समाप्त की धरना
दलसिंहसराय,दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ कर्मी का धरना शनिवार को दोपहर सिविल सर्जन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई.हालांकि दूसरे दिन भी ओपीडी सेवा के साथ आपातकालीन सेवा प्रभावित रहा.सिविल सर्जन एस के चौधरी ने बताया कि चिकित्सक अमित कुमार के व्यवहार से परेशान चिकित्सक और स्वास्थ कर्मी ने ओपीडी सेवा ठप कर धरना पर बैठे हुए थे.
सूचना के बाद दलसिंहसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार और निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी की उपस्थिति में चिकित्सक और स्वास्थ कर्मियों से पांच दिनों के अंदर चिकित्सक पर लगाए जा रहे आरोप की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गई है.
इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक रामचंद्र सिंह, अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.वही डॉ अमित कुमार ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे है.आज तक कुछ गलत नहीं किया.लेकिन अस्पताल में हो रही गड़बड़ी को लेकर जब हम आवाज उठाते है.तो सभी ने मिलकर मेरे साथ साजिश कर रहे है.मैने पूरे मामले को स्वस्थ विभाग के वरीय अधिकारी एंव पटना उच्च न्यायालय में परिवाद दायर कर रखा हूं.इस केस को उठाने के लिए गलत आरोप लगाया जा रहा है.