Saturday, February 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“जिला फुटबाल चैलेंज कप 2025:दलसिंहसराय स्पोर्ट्स क्लब ने दो गोल से शॉकर-ए को हराया

दलसिंहसराय | छत्रधारी इंटर महाविद्यालय के मैदान में चल रहे जिला फुटबाल चैलेंज कप 2025 का अंतिम व दूसरा सेमीफाइनल मैच दलसिंहसराय स्पोर्ट्स क्लब बनाम स्कूल ऑफ शॉकर ए के बीच खेला गया। खेल के पहले हाफ मे दलसिंहसराय स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी समीर कुमार ने एक के बाद दो गोल मारते हुए टीम को दो गोल से बढ़त दिलाई।

मध्यांतर के बाद शॉकर क्लब ने भी एक गोल मारकर टीम का मनोबल बढ़ाया पर दलसिंहसराय स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी जर्सी नम्बर 9 के असलम ने अंतिम क्षण में एक गोल करते हुए टीम को 3/1 से विजय दिलाते हुए फाइनल मे पहुंचा दिया। वहीं फाइनल मुकाबला दलसिंहसराय स्पोर्ट्स क्लब बनाम पीएफसी पटोरी के बीच खेला जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!