Thursday, March 6, 2025
Patna

“खजूरबन्ना स्थित देवी स्थान :शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 1000 महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली

पटना सिटी | सुल्तानगंज के खजूरबन्ना स्थित देवी स्थान परिसर में शिवलिंग, हनुमानजी एवं माता पिंड की मूर्ति की स्थापना को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई।एक हजार महिलाएं मंदिर परिसर से निकलकर गाजे-बाजे के साथ त्रिपोलिया, बालकिशुनगंज, आलमगंज, गायघाट होते हुए भद्रघाट पहुंची।

जहां महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में गंगा जलभर कर शेरशाह रोड, डंका ईमली, गुड़ की मंडी, कत्थक तल ननमुहियां होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचीं। कलश यात्रा को लेकर महिला एवं पुरुष आरक्षी बल के साथ सुल्तानगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार स्वयं एस्कार्ट में थे। 23 जनवरी को देवी पूजन, 24 को प्रतिमा का नगर भ्रमण, 25 को मूर्ति की स्थापना, 26 को अखंड हरिकीर्तन व 27 को हवन व भंडारा का आयोजन होगा। कलश यात्रा में वार्ड 51 के वार्ड पार्षद बैजू लाल दास, गणेश कुमार, पूजा समिति के मंटू सिंह, कौशल लाल, कंचन किशोर, भोली सिंह, राजेश प्रसाद, सुदेश कश्यप, संतोष कुमार एवं लल्लू मेहता शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!