“खिलाड़ियों के लिए 8 करोड़ की मांग:सीएम नीतीश ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित,सीएम को किताब भेंट किया
पटना में गुरुवार को बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी की ओर से स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में बॉक्सर विजेंदर सिंह, हाइ जंपर शरद कुमार, पीआर श्रीजेश समेत कई खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में पहुंचकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कई खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। नीतीश कुमार ने अंडर 17 के चेस प्लेयर रेयान मोहम्मद और एथलेटिक्स जेपी सिंह को सम्मानित किया।बॉक्सर विजेंद्र सिंह बिहार आकर बेहद खुश दिखे। विजेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार आकर बहुत अच्छा लग रहा है। आज यहां आकर कर लिट्टी-चोखा खाया हूं, बहुत अच्छा लगा है। पटना साहिब और गया में जाकर दर्शन किया।
बिहार में अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। इससे बिहार का आने वाला फ्यूचर बहुत ही बेहतरीन होगा। बिहार के स्पोर्ट्स बजट को जो बढ़ाया गया है, उससे काफी फायदा होगा। लेकिन, अभी भी स्पोर्ट्स में नौकरियां बढ़ानी जरूरी है। हरियाणा में जिस तरह से 8 करोड़ मिलते हैं तो यहां भी 8 करोड़ मिलना चाहिए।
खिलाड़ी दीपा मलिक ने पुस्तक भेंट किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पैरालंपिक मेडलिस्ट डॉक्टर दीपा मलिक को सम्मानित किया। इस दौरान दीपा मलिक ने नीतीश कुमार को अपनी एक किताब भेंट की। साथ ही कहा कि किताब उनके द्वारा लिखी गई है। उनकी पूरी जीवनी इस किताब में है।नीतीश कुमार ने आश्चर्य करते हुए पूछा कि तुम लिखी हो? दीपा मलिक ने कहा कि हां मैं लिखी हूं। इस पर आपका नाम भी लिखकर आपको दिया है। मुख्यमंत्री ने दीपा मलिक की तारीफ की और उस किताब को रख लिया।”