दलसिंहसराय:गांवो में घर-घर में शराब बनाकर युवाओं को नशेड़ी बनाया जा रहा,शराबबंदी नौटंकी बना:नीलम देवी
दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर के बेलारी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से रंजीता कुमारी की अध्यक्षता में विशाल प्रतिरोध सभा किया। सभा से पहले बेलारी हाई स्कूल चौक से सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में झंडे बैनर तख्ती के साथ शिवानी के हत्यारे को फांसी दो, शिवानी तेरे हत्यारे को फांसी तक पहुंचाएंगे, आदि नारे के साथ पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन करते हुए सभा स्थल पर पहुंची।
जिसको अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में देश भर में इस तरह की जघन्य अपराध की घटना बढ़ी है। समाज को कलंकित करने वाले आपराधिक घटना लगातार मणिपुर से लेकर बिहार के अंदर भी डबल इंजन की सरकार महाजंगल राज में इस तरह की घटना उदाहरण हैं। उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी निवासी दामोदर दामोदर साहनी के 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी को अपराधियों ने 25 दिसंबर को अपहरण कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। हमारे समाज में बढ़ते अपराध के खिलाफ जनवादी महिला समिति को आवाज उठाने की जरूरत है, और संगठित होकर इस तरह की घटना को विरोध करते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाना है। शिवानी के हत्यारे को फांसी दिलाना है। जनवादी महिला समिति आज संकल्प लेती है कि जब तक शिवानी के हत्यारे को फांसी की सजा नहीं हो जाती तब तक हम चुपचाप बैठने वाले नहीं है और हमारा संघर्ष सड़क से सदन तक चलेगी। शिवानी के परिवार को निर्भया फंड से 25 लाख रुपए मुआवजा की मांग की।
जनवादी जनवादी महिला समिति के राज्य महासचिव नीलम देवी ने कहा आज कि यह पहली घटना नहीं है और ना ही यह आखिरी घटना है हमारे समाज में इस तरह की घटना में नीतीश सरकार की गिरती कानून व्यवस्था दोषी है। खासकर शराबबंदी कानून की असफलता इस घटना का मुख्य कारण है। आज गांव में घर-घर में शराब बनाकर युवाओं को नशेड़ी बनाया जा रहा हैं। एवं युवाओं को अपने दिशा से भटकाया जा रहा है और इसका शिकार महिला हो रही है महिला के साथ जुल्म अत्याचार लगातार बढ़ रही है। हम महिला समिति इसका विरोध करते हैं और शिवानी के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी मिले इसकी मांग करते हैं।
समस्तीपुर जिला में शिवानी जैसी कोई दूसरी घटना न घटे से इसके लिए हम जनवादी महिला समिति लगातार संघर्ष के रास्ते प्रदर्शन करेंगे और अपनी आवाज को इस गूंगे बहरे सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। पुलिसिया कानून व्यवस्था के खिलाफ भी आवाज उठाने की जरूरत है।
सभा को संबोधित करते हुए बिंदु कुमारी सिन्हा राज्य कमेटी सदस्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बताया कि हमारा समाज में खासकर महिलाओं को इस तरह की घटना का जमकर विरोध करना होगा और जहां भी इस तरह की घटना हो महिलाओं को एक जुट होकर जुल्म करने वाले जुल्मी के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी इस प्रतिरोध सभा में शामिल शांति सिंह जिला सचिव जनवादी महिला समिति ने कहा कि हमारे समाज में जब तक अश्लील गाना भद्दी भद्दी भोजपुरी गीत और अर्धनग्न तस्वीर को दिखाकर प्रचार करने वाली फोटो पर रोक नहीं लगेगी तब तक हम इस तरह की घटना को रोक नहीं पाएंगे।
हम सरकार से मांग करते हैं की अश्लील भोजपुरी गीतों को बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो और हमें अपने समाज की महिलाओं को भी इस तरह की गानों का विरोध करना पड़ेगा। ख़ेमयू के जगदीश महतो ने संबोधित कर समाज के लोगों से अपील की आज के समय में अपने समाज को निर्भीक निडर होकर न्याय के लिए साथ देने और जुल्म अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की जरूरत है। और इस तरह की दरिंदगी करने वाले अपराधियों की कोई जात नहीं होती है अपराधी कोई हो उसे सजा मिलनी चाहिए।
अशोक पुष्पम भारत की जनवादी नौजवान सभा के अंचल मंत्री ने कहा कि आज के युवाओं को खासकर नशा की लत के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है और हम एक स्वच्छ समाज की कल्पना तभी कर सकते हैं जब हमारा युवा अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समाज में हो रहे जुल्म अत्याचार अपराधिक घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाएगी।
रोजी रोजगार के सवाल पर सरकार से संघर्ष करते हुए अपने हक अधिकार के लिए लड़ने का काम करेंगे और इस तरह के घिनौने अपराध करने वाले अपराधियों के प्रति कठोर से कठोर सजा देने की मांग करते हैं। मौके पर सकैड़ो महिलाओं ने शिवानी कुमारी के तैलचित्र पर फूल माला चढाकर श्रद्धांजलि दी और इस संघर्ष में एकजुट होकर दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया। मौके पर संजू कुमारी (पंचायत समिति सदस्य) खुशबू सिंह, ज्योति कुमारी, गंगिया देवी, सुनैना देवी, रेखा कुमारी, सुनीता देवी, रंजू देवी, प्रमिला देवी, मंजू देवी, सोनी देवी मीणा देवी आदि