दलसिंहसराय:नि:शुल्क शिक्षा के लिए समर्पित एलीट समूह ने मनाया 20 वाँ स्थापना दिवस
दलसिंहसराय :विद्यापतिनगर। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकने वाले दोस्तों की पहल आज रंग का रही हैं। नि:शुल्क शैक्षणिक समूह एलिट ग्रुप से जुड़े करीब 200 से अधिक छात्रों ने स्वाध्याय समूह अध्ययन कर विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपनी जिंदगी संवार रहे हैं। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जोड़ने एवं उनके बीच शिक्षा की नई ज्योति जलाने के उद्देश्य से स्थापित नि:शुल्क शैक्षणिक समूह एलिट ग्रुप का 20 वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। प्रखंड अंतर्गत विद्यापति महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह के संस्थापक अनिरुद्ध चौरसिया ने की। स्थापना दिवस के अवसर पर केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संचालन करते हुए अनोज कुमार ने कहा कि इस ग्रुप की स्थापना 2006 में अनिरुद्ध चौरसिया एवं उनके सहयोगियों के द्वारा की गई थी। तब इसमें महज सात सदस्य थे। आज इसकी संख्या बढ़कर 110 से अधिक हो चुकी है। संस्थापक अनिरुद्ध चौरसिया वायु सेना में कार्यरत हैं एवं आज भी समय-समय पर इस ग्रुप से जुड़े छात्रों व युवाओं को मार्गदर्शन देते रहते हैं। मौके पर सफल छात्रों ने अपने सम्यक विचार व सुझावों को एक दूसरे से साझा करते हुए अपने अनुभवों को रखा। इस अवसर पर 2024 में प्रतियोगी परीक्षा में अंतिम रूप से सफल हुए छात्रों को सम्मानित करते हुए बधाई दी गई।
मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए इस तरह का शैक्षणिक समूह बेहद आवश्यक है, ताकि निर्धन छात्रों को भी उचित अवसर मिल सके। और वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थापक अनिरुद्ध चौरसिया ने बताया कि यह समूह पूर्णतः निःशुल्क ग्रुप है। दो दशक से अनवरत रूप से यह ग्रुप चलता आ रहा है। आज हमलोगों के लिए बेहद ही गौरव का पल है। यह इलाके के प्रतियोगी छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। बीपीएससी, बीएसएससी, एसएससी, रेलवे एवं सेना भर्ती परीक्षा में इस ग्रुप से जुड़े 200 से अधिक छात्रों ने सफलता का परचम लहरा कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यह ग्रुप ने केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर देता है बल्कि युवाओं में नई सोच एवं उम्मीद भी पैदा करता है, जिससे वे अपनी पढ़ाई के साथ- साथ ग्रुप डिस्कशन, क्विज एवं टेस्ट के माध्यम से अपनी तैयारी को बेहतर कर पाते हैं। ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने बताया कि दो दर्जन से अधिक छात्रों का चयन पिछले वर्ष मभारत सरकार तथा बिहार सरकार के अलावा अन्य राज्य के अधीन विभिन्न विभागों में अंतिम रूप से हुआ है
तथा कई छात्रों के परिणाम लंबित है। ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने बताया कि इसे और बेहतर बनाने एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए बेहतर भवन, बिजली, पुस्तकालय के साथ साथ आधुनिक उपकरणों की आवश्यकता है। यदि हम सबको यह सुविधाएं मुहैया कराई जाती है तो और भी बेहतर परिमाण आने की संभावना है। मौके पर शिक्षक मनोज कुमार,ओमप्रकाश कुमार,संजय कुमार शर्मा, जुनैद अख्तर,आयुष कुमार,आकाश रंजन,अमित कुमार,मो० अंसार,राजू कुमार ,राम कुमार, मो. तौसीफ सहित
बड़ी संख्या में छात्र आदि मौजूद रहे।