दलसिंहसराय :सामंती ताकत के खिलाफ लड़ाई सम्मान और बराबरी का है :विधायक
दलसिंहसराय :प्रखंड क्षेत्र के केवटा में शहीद कामरेड सुरेंद्र प्रसाद यादव के 14वे शहादत दिवस पर उनके स्मारक स्थल पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि पहुंच कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात केवटा में एक जुलुस निकाला जो क्षेत्र का भर्मण कर
सभा स्थल पहुंचा.जहाँ श्रद्धांजलि सभा सह कन्वेंशन “स्मार्ट मीटर और बर्तमान भूमि सर्वे में भ्र्ष्टाचार विषय पर किया गया.
जिसकी अध्यक्षता रामसेवक राय ने किया.
संबोधित करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार,सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज आम आदमी पर सरकार के संरक्षण में अडानी तथा अम्बानी का शोषण बढ़ा है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा.शोषण जारी रखने के लिए मोदी सरकार ने जनता को धर्म के आधार पर बाटने में लगी है.घृणा नफरत को फैलाया जा रहा है. सरकार को अपने अंचल कार्यालय में भूमि से संबंधित अभिलेख नही है.वह आम आदमी से जमीन का कागजात का मांग करती है.
जो गरीब बसे है उनको कागज नही है. बहुत से गरीब को कागज है उस पर कब्जा मालिक का है.मांझी विधायक सतेन्द्र यादव ने कहा कि सामंती ताकत के खिलाफ सिर्फ सम्मान एबं प्रतिष्ठा की लड़ाई नही है, वल्कि लड़ाई सम्मान और बराबरी का भी है.सभा मे जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के अध्यक्ष अशोक मिश्रा,राज्य सचिव मंडल सदस्य भोला प्रसाद दिवाकर,रामाश्रय महतो,मनोज कुमार गुप्ता,उपेंद्र राय,विधानचंद्र,रामसागर पासवान,नीलम देवी,अखिलेश राय,नरेस दास,अरुण ठाकुर ने भी सम्बोधित किया.