Sunday, February 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:शेरपुर में जमीन विवाद में मारा गोली,गंभीर हालत में भर्ती

दलसिंहसराय:विद्यापतिनगर थानान्तर्गत ग्राम शेरपुर वार्ड नं0-12 निवासी अमितेष कुमार उर्फ मिन्टू को स्थानीय दिलीप गराय, दीपक गराय एवं अन्य कुछ लोगों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। घटना का कारण जमीन विवाद को लेकर हुए लड़ाई-झगड़ा बतलाया जा रहा है।

जख्मी वर्तमान समय में ईलाजरत है। विद्यापतिनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर अग्रीम कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए एफ०एस०एल० की टीम भी बुलायी गई है।

 

घटना की सूचना पर एस०डी०पी०ओ० दलसिंहसराय एवं पुलिस निरीक्षक, दलसिंहसराय अंचल भी घटनास्थल पर पहुँचकर कर मामले की जायजा ले रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!