Sunday, February 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:महीनो से मानसूरचक जाने वाली रोड में जल जमाव की समस्या से लोग परेशान

दलसिंहसराय,नगर परिषद क्षेत्र के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन से मानसूरचक जाने वाली रोड में वार्ड संख्या 23 एवं 24 के बीच के रोड पर जल जमाव की समस्या से इन दिनों लोग काफी परेशान है.

इसे लेकर कई बार लोगों ने आंदोलन भी किया परन्तु नप प्रशासन के लापरवाही कि वजह से लोग नरकीय जीवन जीने को विवश है.इसे लेकर आजाद क्रांति सेवा दल के द्वारा वार्ड संख्या 23 एवं 24 के दर्जनों मोहल्लेवासियों के हस्ताक्षर लेकर नप इओ को पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत करवाया है.
उन्होंने बताया कि एक वर्ष से वार्ड संख्या 23 एवं 24 के बीच के रोड पर जल जमाव की समस्या गंभीर रूप से बनी हुई है.
इस जल जमाव के कारण वार्ड संख्या 24 के निवासियों के घर के पीछे प्रतिदिन जल निकासी का कार्य किया जाता है.जिससे कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है.जल जमाव से सड़क पर आवागमन में भी भारी बाधा उत्पन्न हो रहा है.समस्या के समाधान के लिए पूर्व में भी मौखिक एवं लिखित रूप से कई बार प्रतिवेदन किया गया था,परंतु इतने समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक इस समस्या का कोई स्थायी निराकरण नहीं किया गया है.अगर जल्द ही जल जमाव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी मोहल्ले वासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!