Wednesday, March 5, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

होली मिशन हाई स्कुल दलसिंहसराय में प्रथम वार्षिकोत्सव का आयोजन,छात्राओं ने कलाओं का किया प्रदर्शन

दलसिंहसराय,स्थानीय बाजार समिति रोड़ स्थित होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा,विद्यालय के उपसंस्थापक विभा देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.आये अतिथियो का स्वागत निदेशक धर्माश रंजन एवं प्राचार्य अमित रंजन के द्वारा पाग एवं चादर के साथ किया गया.

 

 

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक कलाओं का प्रदर्शन किया गया.जिसको देखकर आए हुए अतिथि,अभिभाषक काफी खुश हुए एंव छात्र-छात्राओं का मनोवल एवं उत्साह में अप्रत्याशित बढोत्तरी किया.संचालन की कार्य संयुक्त रूप से नजम रिज़वी एवं आलोक कुमार के द्वारा किया गया.विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़‌कर भाग लिया.

 

 

जिसने सलोनी, साम्भवी, साकिब, प्रियांशु,आयुष राज, रीतेश साथ ही ही संगीत के मार्गदर्शक के रूप में भी अभय मोहन एवं नृत्य शिक्षक ऐंकी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.विद्यालय प्रबंधक राहुल कुमार,शैक्षणिक प्रधान चंदन कुमार ठाकुर,शिक्षक गणेश झा,मनोज सिंह, प्रणधीर झा एवं सहयोगी शिक्षिकाओं में सुषमा कुमारी, रूपन कुमारी,आशुतोष पाठक सहित अन्य शिक्षको ने भी महत्वपूर्ण निभाई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!