Friday, February 21, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:तीन दिन पहले हुई शादी,ससुराल गई नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

दलसिंहसराय:शहर के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 25 महूआ टोला निवासी स्व.राजेश पासवान की पुत्री झूना कुमारी(19) तीन दिन पहले शादी कर अपने ससुराल गई और रविवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.मृतका के भाई नंद किशोर ने बताया की बीते 16 जनवरी को दरभंगा के सूरज कुमार से झूना की शादी हिंदू रीती रिवाज के साथ हुई थी.जिसके बाद वह अपने ससुराल गई.

वही अचानक उसके पेट में दर्द उठा जिसके बाद उसके ससुराल वालो ने दरभंगा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.मृतका के पति सूरज और उसके ससुर द्वारा इसकी जानकारी हमलोगो को दिया.हमलोग यहां से दरभंगा गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर का कहना था की उसकी किडनी फैल हो गया है.जिसके बाद हमलोग शव को लेकर दलसिंहसराय आये है.वही मृतका की माँ रो रो कर बुरा हाल था.स्वजन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुटे थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!