चकहबीब ने ताजपुर को 16 रनों से हरा कर जीता आर एल महतो मेमोरियल टूर्नामेंट सीजन 4 का छठा मैच
दलसिंहसराय: स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में बाजार समिति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा मैच ताजपुर क्रिकेट क्लब और गौरव इलेवन चकहबीब के बीच खेला गया।
जिसमें टॉस ताजपुर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चकहबीब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 222 रन बनाए। बल्लेबाजों में दीपक पटेल ने 69 रन, सब्बीर ने 40 रन और गौतम ने 22 रन बनाए। इनके विपरीत नासिर ने 3, सुमित एवं सोनू ने 2-2 और पंकज व मोनू ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में उतरी ताजपुर की टीम ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 206 रन पर ही सिमट गई।
फलस्वरूप चकहबीब ने इस मैच को 16 रनों से जीत लिया। ताजपुर के बल्लेबाजों में रमन ने 72 रन, सोनू ने 38 रन और सुमित व हीरो ने 26-26 रन बनाए। जबकि इनके विरुद्ध दीपक पटेल ने 4 विकेट, रामलखन ने 3 विकेट, सेट्ठी ने 2 और दीपक को 1 विकेट की कामयाबी मिली। इस मैच के बेस्ट प्लेयर दीपक पटेल घोषित किये गए, जिसने 9 सिक्स की मदद से 37 गेंदों पर 69 रन बनाये और 4 विकेट भी लिए। इन्हें अतिथियों द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व आज के मैच की शुरुआत टूर्नामेंट के प्रायोजक प्रशांत पंकज द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कराया गया। मैच में अंपायर के रूप में मो. नफीस एवं पंकज कुमार थे। स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ ने किया। जबकि गुरुदेव पटेल और शशि सिंह की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर डॉ. धर्मेंद्र कुमार, विकास गिरी, नवनीत कुमार, मो० चाँद, विनय कुमार, नीतीश कुमार, सुभाष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।