Sunday, February 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:बंद घर से 60 हजार नगद सहित लाखों के जेवरात चोरी,जांच में जुटी पुलिस

दलसिंहसराय:थाना क्षेत्र के काली चौक मॉल के पास एक बंद घर में चोरो ने आतंक मचाते हुए 60 हजार नगद सहित 1 लाख 50 हजार की चोरी करते हुए फरार हो गया.गृह मालिक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था कल्याणपुर निवासी वैकुंठी यादव के पुत्र सिकंदन यादव ने बताया की वह मॉल के सामने गली में जमीन खरीद कर घर बना कर रह रहे थे.

बीते 7 जनवरी को गांव में काम रहने के कारण अपने घर में ताला बंद कर सपरिवार गाँव चले गए थे.शनिवार की सुबह पडोसी का फोन आया था की आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है.और आवाज देने पर भी कोई नहीं बोल रहा है.तो गांव में से आया तो देखा मेरे फ्लैट का सारा ताला टुटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा हुआ है.

जिसके बाद इसकी सुचना स्थानीय थाना को दिया. वही सुचना पर पहुंची डायल 112 की टीम छानबीन में जुट गई.अंदर रूम में जब गया तो देखा रूम में रखा दोनों गोदरेज का लॉक टुटा है.मेरे गोदरेज से 60 हजार नगद रुपया काम का रखा था वह गायब था साथ ही मेरी पत्नी का सोना का कान का टॉप्स,सोने का नथिया, सोने का जितिया कुल दो तोला वजन सभी जेवरात की लगभग 1 लाख 50 हजार रुपया था वह भी गायब था.वही आसपास के लोगों का कहना था की बीते कई महीनो में थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई.

चोरी के बाद पुलिस सिर्फ छानबीन कर रह जाती है.ना तो चोरी का सामान रिकवरी होती है ना ही चोरो की गिरफ्तारी हो रही है. इस पुरे मामले में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि चोरी की घटना की जानकरी ली जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!