दलसिंहसराय:गोल्ड की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ओल्ड की टीम को हराया
दलसिंहसराय,स्थानीय आर बी कॉलेज के मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर गौरव स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा एक दिवसीय टी 20 मैच का आयोजन किया गया. मैच ओल्ड इज गोल्ड टीम के बीच खेला गया.जिसमे टॉस जीतकर ओल्ड की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में गोविंद के 41 रन की शानदार बल्लेबाजी के दौरान पूरी टीम 182 रनो का विशाल स्कोर खरा किया.
वही गोल्ड की तरफ से गेंद बाजी करते हुए राजा ने तीन व श्याम ने तीन विकेट अपनी टीम के लिए लिया.गोल्ड की टीम बल्लेबाजी करते हुए ऋषि केश ने 45 व मनीष के 25 रन और श्याम के नाबाद 37 रनो की ब दौलत गोल्ड की टीम ने दो गेंद शेष रहते मैच को जीत लिया.
श्याम के बेहतर प्रदर्शन के लिए श्याम को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.मैच से पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ीयो से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया.वही गौरव स्पोर्ट्स के तरफ से अतिथियों का स्वागत चादर पाग से किया गया.मैच मे अम्प्यार की भूमिका में उमेश राय ने निभाई.मौके पर अर्जुन राय,अरविंद साह,जितेंद्र राय, सुनील सुमन, सहित अन्य लोग मौजूद थे.