Monday, February 24, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:बैंक से रुपया निकासी करने के बाद डिक्की में रुपया नहीं रखें

दलसिंहसराय,डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम की अध्यक्षता में मुखिया और सरपंच की बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई.इस दौरान उपस्थित मुखिया और सरपंचों ने पंचायत से जुड़ी समस्याओं से थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए जरूरी सुझाव दिए. सरपंच संघ के अध्यक्ष शंभू चौधरी ने बताया कि ग्राम कचहरी के दौरान पंचायती राज विभाग के पत्र के आलोक में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जाए, ग्रामीण स्तर पर होने वाले छोटे मोटे विवाद को लेकर थाना आने वाले लोगों के आवेदन पर एक सहना दर्ज करते हुए उस मामले को ग्राम कचहरी को भेज दें.

इसके अलावे जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान थाना पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दी जाए.वही मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो ने भी आवश्यक सुझाव दिए.सुझाव सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि आपको सुझाव के आधार पर उसे वरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए अम्ल में लाया जाएगा.

 

वही थानाध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावे आप सभी जनप्रतिनिधियों से पुलिस को सहयोग की जरूरत है.
आप लोग लोगों से अपील करेंगे कि सड़क दुर्घटना या किसी अन्य घटनाओं होने पर पैनिक नहीं होंगे.सड़क जाम नहीं करेंगे , इसके साथ ही छोटी मोटी सड़क दुर्घटना होने पर संबंधित वाहन को खुद नहीं जब्त करेंगे.दुर्घटना होने पर पुलिस को सूचित करेंगे.पुलिस टीम आप सभी लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी.

 

 

कोई भी सूचना पुलिस को देंगे उसे गोपनीय रखा जाएगा.बैंक से रुपया निकासी करने के बाद डिक्की में रुपया नहीं रखें. पहले घर जाए रुपया को रखने के बाद बाजार में कोई दूसरा कार्य करें.इसको लेकर आप सभी ग्रामीणों को जागरूक करेंगे तो ग्रामीण जरूर जागरूक होंगे.बैठक में कमरांव पंचायत के सरपंच प्रकाश कुमार सिंह,मुखिया नवल पासवान,सरपंच बैजी झा,बमबम झा,मुखिया महेश्वर राम,मो.इंतखाब सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया और सरपंच के साथ अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, दारोगा सुबोध कुमार सिंह मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!