दलसिंहसराय:समाजसेवी के निधन पर दर्जनों जरूरमंदों के बीच हुआ कम्बल वितरण
दलसिंहसराय /विद्यापतिनगर।परबत्ता । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सियादतपुर आगुवानी पंचायत निवासी समाजसेवी राजेश कुमार सिंह के निधनोपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता डा. सुदर्शन प्रसाद सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत शांति पाठ से हुआ। वहीं सुंदरकांड के दौरान संपूर्ण माहौल भक्तिमय बना रहा। इससे पूर्व आगत अतिथियों ने स्मृतिशेष राजेश कुमार सिंह के तैल चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए यूथ बिग्रेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि राजेश बाबू न केवल एक सच्चे समाजसेवी,धार्मिक व शालीनता की प्रतिमूर्ति थे। बल्कि मानवीय भावनाओं के सागर भी थे।
समाजसेवी कुंदन सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों, मजलूमों की सेवा की। वह हमारे बीच नहीं हैं किंतु उनके आदर्श व सिद्धांत हमेशा हम सबको प्रेरणा देते रहेगें। श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनके एकलौते पुत्र सूरज कुमार सिंह ने ठंड से बचाव के लिए 125 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि यह कंबल वितरण केवल एक सेवा कार्य नहीं है, बल्कि हमारे पिता के प्रति हमारी श्रद्धा और उनके आदर्शों को साकार करने का माध्यम है। हमारे पिता ने हमें हमेशा समाज सेवा का महत्व सिखाया। यह आयोजन उसी शिक्षा और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास है।उन्होंने हमें सिखाया कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी ही सबसे बड़ी पूजा है। कंबल वितरण से लाभान्वित हुए बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
कंबल प्राप्त करने वाले बुजुर्गों ने इस अवसर पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस कठिन समय में उन्हें सर्दी से बचाने के लिए ऐसा प्रयास बेहद महत्वपूर्ण है।अध्यक्षता करते हुए डा. सुदर्शन प्रसाद सिंह ने कहा कि राजेश जी जैसे व्यक्तित्व की स्मृति में इस प्रकार का आयोजन समाज सेवा का सबसे उत्तम उदाहरण है। यह न केवल उनकी स्मृति को जीवंत रखता है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा भी देता है। मौके पर मदन गोपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह, किशोर कुमार सिंह, हेमंत सिंह, यशवंत कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, संदीप कुमार पाठक,अनिकेत सिंह, रवि कुमार सिंह, गोपाल यादव, राम एकबाल सिंह, रौशन सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।