दलसिंहसराय:पघरिया से काट कर ग्रामीण ने ही साथी के साथ मिलकर कर दी थी महिला की हत्या, दो बदमाश गिरफ्तार
दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के दमदमा चौड़ में झोपड़ी बनाकर रह रही महिला की पघरिया से काट कर हुई महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.23 दिसंबर को महिला उर्मिला देवी उर्फ जटही देवी को उनके ही ग्रामीण ने डायन होने की शंका होने पर सोए अवस्था में पघरिया से काट कर हत्या कर दिया था.
डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि महिला की हत्या मामले में मानवीय सूचना संकलन और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हत्या कांड में शामिल तीन बदमाशो से दो बदमाश बमौरा वार्ड संख्या एक निवासी कैलाश पासवान के पुत्र गुड्डू पासवान और वाजिदपुर बर्मोतर निवासी स्व गणेश पासवान के पुत्र ननकी पासवान को गिरफ्तार किया गया है.एक बदमाश लालो पासवान फरार है.
डीएसपी ने बताया कि गुड्डू, लालो , ननकी को महिला डायन होने का विश्वास था.महिला ही तीनों के पूरे परिवार को तंग तबाह कर रखी है.उसी विश्वास को लेकर तीनों ने मिलकर पघरिया से महिला की हत्या करने के बाद उसके पास से कीपैड वाला मोबाइल चोरी कर लिया.पूरी तरह अनसुलझी हत्याकांड में विद्यापति नगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, राकेश कुमार, संदीप कुमार, सिपाही मिथुन कुमार, सोनू कुमार , अनिल पाल और गृह रक्षक ललन कुमार के सहयोग से पर्दाफाश किया गया.निशानदेही पर महिला का कीपैड वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. वही दोनों आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा.