Tuesday, January 28, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

समारोहपूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस,सीएच स्कूल से अनुमंडल वासियो को एसडीओ ने किया सम्बोधित

दलसिंहसराय,76 वां गणतंत्र दिवस अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया.अनुमंडल क्षेत्र का मुख्य समारोह शहर के छत्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया.जहाँ एसडीओ प्रियंका कुमारी ने झंडोत्तोलन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिया.अनुमंडल वासियों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि दलसिंहसराय क्षेत्र वीर सपूतों का क्षेत्र है यहां पर कई स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शहीद हो गए थे.जिन्हे कभी भूलाया नहीं जा सकता.विद्यापति धाम की पावन भूमि इस क्षेत्र को गौरव पूर्व करता है.

 

क्षेत्र के तीनो प्रखंड में सरकारी योजनाओं को लागू करने में प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रही है.इससे पूर्व उन्होंने मैदान का निरीक्षण अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा के साथ किया.झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने सैप जवानों, बिहार पुलिस के महिला व पुरुष बलों,एनसीसी व स्काउट गाइड्स के परेड की संयुक्त रूप से सलामी ली.मौके पर सीओ मनीष कुमार ,जिला पार्षद सदस्य हेमलता कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.वही झंडोत्तोलन के बाद छत्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय मध्य विद्यालय,धनपतप्रिया मध्य विद्यालय, उ. म.विद्यालय गोसपुर, सीएच स्कुल, स्वास्थ्य, निर्वाचन, कृषि,नप विभाग,खाद विभाग,आंगनवाड़ी केंद्र कुल 10 मनमोहक झांकी निकाली गई.

 

सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर मे एडीजे शशिकांत राय ने,अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ प्रियंका कुमारी,डीएसपी कार्यालय पर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा,अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर,अंचल परिसर में प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार,नगर परिषद कार्यालय पर नप अध्यक्ष आभा सुरेखा,थाना परिसर में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम,आरबी कॉलेज पर प्रधानाचार्य प्रो.संजय झा,गौतम बुद्धा आईटीआई कॉलेज में ई.अमित अभिषेक,

 

बाबा हॉस्पिटल में डॉ. राजीव कुमार,अजनौल पंचायत भवन पर मुखिया दिलीप कुमार,बसढिया पंचायत भवन पर हेमंत कुमार, संत जोसफ पब्लिक स्कुल में निर्देशक प्रशांत सागर,संत जोसफ मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में प्राचार्या डॉ सुप्रिया सिंह,आरएल महतो बीएड कॉलेज में प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार,ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल में संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त,विलियन्ट साइंस कोचिंग में मनोज कुमार,संत स्टीफन्स स्कूल में मुख्य प्रबंध निदेशक जगदीश सिंह,सरस्वती शिक्षा सदन में निर्देशक सदन कुमार मिश्रा,राजद पार्टी कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन,बाजार समिति सब्जी मंडी में लक्षमी नारायण महतो सहित रेलवे स्टेशन, आरपीएफ पोस्ट,उपकारा,डाकबंगला सहित सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन करते हुए मिठाईया बांटी गई.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!