पटना में चार दिनों से लापता ठेकेदार की सिर कूच कर हत्या, बंद फ्लैट में मिला शव
पटना : चार दिनों से लापता ठेकेदार अनुराग कुमार की हथौड़ा और ईंट-पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी गयी है. 32 वर्षीय अनुराग का शव दीघा थाने के कुर्जी स्थित बालू पर मुहल्ले के एक फ्लैट में मिला. इस फ्लैट को अविनाश नामक युवक ने किराये पर लिया था. फ्लैट बंद था. इसका ताला ताेड़ा गया, ताे अनुराग की लाश फ्लैट में पड़ी थी. वहां पर हथाैड़ा व अन्य सामान रखे हुए थे. उनके अपहरण का केस कदमकुआ थाने में 31 दिसंबर काे दर्ज हुआ था. सूचना मिलने के बाद दीघा वकदमकुआं थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन की. एफएसएल की टीम काे बुलाया गया. पुलिस ने एयरपोर्ट इलाके से अविनाश काे गिरफ्तार कर लिया. वह पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर का रहने वाला है. अविनाश की पांच साल पहले शादी हुई है. उसे औलाद नहीं है. वहीं, अनुराग मराची थाने के जलालपुर गांव के रहने वाले थे.
पशुपालन मंत्री के आवास पर जाने की बात कह कर निकले थे अनुराग
विधि-व्यवस्था एसडीपीओ टू दिनेश पांडेय ने बताया कि अनुराग पशुपालन विभाग में संविदा पर काम करते थे, पर अभी विभाग में ठेकेदारी करते थे. अविनाश भी इसी विभाग में काम करता है. दाेनाें एक-दूसरे को जानते थे. अनुराग परिवार के साथ कदमकुआं के जगतनारायण राेड में पानीटंकी के पास गाैतम कुमार के मकान में रहते थे. 30 दिसंबर काे 12:30 बजे वह घर से बाइक से पशुपालन मंत्री रेणु देवी के यहां जाने की बात कह कर निकले थे, पर नहीं लाैटे. भाई बिट्टू कुमार व पत्नी रेशमी कुमार ने कई बार अनुराग के माेबाइल फोन पर काॅल किया. बिट्टू से बात हुई, ताे उन्हाेंने कहा था कि कुछ देर में आ रहा हूं. रेशमी ने शाम छह बजे काॅल किया, ताे रिसीव नहीं किया. फिर मैसेज आया- आइ काॅल यू बैक लेटर. उसके बाद उनका नंबर बंद हाे गया. परिजनाें ने खाेजबीन की, पर काेई सुराग नहीं मिला.
पुलिस से परिजनों की नोकझोंक
दीघा थानेदार ने कहा कि अनुराग की हत्या का केस कदमकुआं थाने में दर्ज हाेगा, क्योंकि एक केस पहले से ही उस थाने में दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार अनुराग का शव मिलते ही अनुराग के परिजन और उनके लाेग माैके पर पहुंचे. इस दाैरान पुलिस से थाेड़ी नाेकझाेंक भी हुई. हत्या करने के बाद अविनाश यहां से भाग गया था.
परिजनों का आरोप : 31 को अविनाश को पकड़ कर पुलिस को साैंपा था, आइओ ने पैसे लेकर छोड़ दिया था
भाई ने बताया कि 31 दिसंबर काे अविनाश काे पकड़ कर हमने पुलिस को सौंपा था, पर आइओ साजिद अख्तर ने पैसे लेकर छाेड़ दिया. पत्नी का दावा है कि थाने से छूटने के बाद उसने फ्लैट के पास मिल्क बूथ से दूध लिया. फिर उसमें जहर मिला कर उन्हें पिलाने के बाद हथाैड़े व अन्य सामान से कूच कर हत्या कर दी. कदमकुआं थाना पुलिस ने कुछ नहीं किया. हमलाेग ही सीसीटीवी कैमरे काे देखते हुए उसके फ्लैट तक पहुंचे. पत्नी ने कहा कि आइओ पर भी केस करूंगी. आइओ उसे नहीं छाेड़ते, ताे पति की जान बच जाती.
दो साल पहले अविनाश ने लिये थे नौ लाख रुपये
अनुराग की पत्नी रेशमी कुमारी ने बताया कि दाे साल पहले अविनाश ने नौ लाख रुपये लिये थे. इसमें से दाे लाख दे दिये थे. पैसे की मांग हाे रही थी. परिजनाें के अनुसार, अनुराग काे माेबाइल पर अविनाश ने किसी काम की मदद के लिए बुलाया था. वह बाइक से निकले और यह कह कर गए कि पशुपालन मंत्री के आवास पर जाना है फिर नहीं लाैटे.